प्रसिद्ध फिल्मों और लॉकडाउन से लेकर अभी तक बेसब्री से किया जाने वाला इंतजार आखिरकार खत्म हुआ और Godzilla Vs Kong movie trailer लॉन्च हो चुका है.और इस मूवी का ट्रेलर देखकर यह पता चलता है कि मूवी काफी धमाल मचाएगी.
जबसे मूवी का ट्रेलर लॉन्च हुआ है लोगों का उत्साह भी तब से बहुत ज्यादा बढ़ गया है. और मूवी के ट्रेलर से भी पता चलता है कि मूवी काफी सही डायरेक्शन में शूट की गई है.आइए हम इस ट्रेलर के बारे में कुछ दिलचस्प बातों के बारे में चर्चा करते हैं.
अब तक हमने जितना भी Godzilla , Kong दोनों को अलग-अलग लड़ते हुए देखा था और हमें यह सीन भी काफी पसंद आया था. लेकिन जब से यह हिंदी ट्रेलर लॉन्च हुआ है. आप देख पाएंगे गॉडजिला और कोंग दोनों ही आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं.
Godzilla Vs Kong movie trailer जब से लांच किया गया है सोशल मीडिया समेत यूट्यूब और बाकी सारी फिल्मी जगत में या बहुत तेजी से वायरल भी हुआ है.
Godzilla Vs Kong movie scene
जवाब ट्रेलर देखते हो तो ट्रेलर की शुरुआत बिल्डिंग में होने वाली ब्लॉक से होती है जिस से बचकर लोग भाग रहे होते हैं. यहां से इस ट्रेलर की शुरुआत होती है.
Godzilla Vs Kong trailer कि अगर हम दूसरे सीन की बात करें तो उसमें बहुत सारे जहाजों को दिखाया जाता है और उन सभी जहाजों में सबसे बड़ा जहाज कोंग का होता है.
यह सीन इस मूवी Godzilla Vs Kong को आकर्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस दिन के बाद अगर हम ध्यान दें तो उसके बाद हमें ईशा नजर आती है.
अगर हम आमतौर पर बात करें तो आपको हमेशा बड़े पर्दे पर भी यह नजर आया होगा कि जो इंसान आपस में लड़ रहे होते हैं वजह चाहे कोई भी हो. लेकिन जब आप इस ट्रेलर को देखेंगे तो आपको इस बात का अंदाजा होगा कि कांग को एक छोटी बच्ची से बहुत लगाव होता है.
कांग को एक छोटी बच्ची से लगाव के कारण हुआ सभी से लड़ने को तैयार होता है. कहने का मतलब है कि कांग उस बच्ची के लिए किसी से भी लड़ने को तैयार रहता है.
और इसी 3 को ट्रेलर में बहुत बड़ा चढ़ा कर दिखाया गया है. और इस सीन को आकर्षित बनाने के लिए गॉडजिला भी अचानक से आता है और जिसकी वजह से Godzilla Vs Kong दोनों आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
अब दोनों की लड़ाई की पीछे की वजह क्या है यह तो पूरी मूवी देखने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन हां या ट्रेलर देखने के बाद या अंदाजा लगाया जा सकता है कि मूवी बड़े पर्दे पर भी धमाल मचाएगी.