
कन्नड़ Big Boss सीजन 3 की पूर्व कंटेस्टेंट Jayashree Ramaiah की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है । मौत की वजह डिप्रेशन बताया जा रहा है . खबरों के मुताबिक Jayashree Ramaiah का शव बेंगलुरु में एक वृद्ध आश्रम में लटका हुआ मिला. वे काफी समय से डिप्रेसन के सिकार थी और बेंगलुरु में उनका इलाज भी चल रहा था.
2020 में उन्होंने अपने अक सोशल मीडिया Facebook पे एक पोस्ट शेयर किया था की वे डिप्रेसन से गुजर रही है हो सकता है की वे Suicide करले लिकिन पोस्ट के कुछ मिनट बाद ही उस पोस्ट को डिलेट कर दिया था बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं। Love you all अब रिपोर्ट के मुतबिक वही डिप्रेसन उनकी Suicideका कारण बनी है.

Jayashree Ramaiah Big Boss सीजन 3 रियलिटी शो में भाग लेने से famous हुई थी. वे एक्टर और डांसर भी थी. वे बोहोत ही कम समय में कन्नड़ इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया था.